अमर उजाला
Mon, 1 April 2024
कपिल शर्मा एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अपने शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के साथ वापस आ गए हैं
30 मार्च को द ग्रेट इंडियन कपिल शो स्ट्रीम हुआ है
कपूर परिवार कपिल के इस शो के पहले मेहमान बने थे
हालांकि, इस पूरे शो में आलिया भट्ट नजर नहीं आई थीं
बता दें कि कुछ बजट और पेमेंट इसूज की वजह से आलिया भट्ट इस शो में नहीं आई थीं
हालांकि, बाद में वह बतौर मेहमान इस शो का हिस्सा बनती नजर आएंगी
'न टैलेंट न फिल्में... बस शो ऑफ', दिशा की इस तस्वीर पर भड़के लोग