बचपन में इस हरकत पर पिता ऋषि कपूर से खूब पिटे थे रणबीर कपूर

अमर उजाला

Sun, 31 March 2024

Image Credit : सोशल मीडिया

कपिल शर्मा के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में रणबीर कपूर मां नीतू और बहन रिद्धिमा के साथ शामिल हुए

Image Credit : सोशल मीडिया

इस दौरान रणबीर ने बचपन के दिलचस्प किस्से का खुलासा किया, जब उन्हें पिता ऋषि कपूर से मार पड़ी थी

Image Credit : सोशल मीडिया

उन्होंने कहा कि- मुझे तो एक ही बार बहुत जोर की मार पड़ी थी, जब पापा ने मुझे मारा था

Image Credit : ranbir kapoor instagram

मैं नौ या आठ साल का था, आरके स्टूडियो में पूजा थी और पापा बहुत धार्मिक थे

Image Credit : सोशल मीडिया

उन्होंने कहा कि मैं चप्पल के साथ मंदिर में चला गया, जिसे देख पापा गुस्सा हो गए

Image Credit : सोशल मीडिया

पापा ने मुझे जोर से टपली मारी, रणबीर ने बताया कि उन्हें मां नीतू कपूर से भी खूब मार पड़ी है

Image Credit : सोशल मीडिया

साड़ी में राशि ने दिखाया अपना ग्लैमर, हॉटनेस ने बढ़ाई गर्मी

सोशल मीडिया
Read Now