‘उतरन’ फेम रश्मि देसाई ने दिए क्यूट पोज, देखें तस्वीरें

अमर उजाला

Mon, 17 November 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम- @imrashamidesai

टीवी अभिनेत्री रश्मि देसाई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम- @imrashamidesai

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस सफेद रंग का सलवार सूट पहने दिख रही हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम- @imrashamidesai

साझा की गई तस्वीरों में अभिनेत्री क्यूट अंदाज में पोज देते हुए फोटो क्लिक करा रही हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम- @imrashamidesai

इस पोस्ट को साझा करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'मुझे घर में सब कुछ मिला गया, फिर भी मेरी निगाहें मेरी आर्ट को खोज रही हैं।'

Image Credit : इंस्टाग्राम- @imrashamidesai

सभी तस्वीरों को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘हर फोटो में रॉयलटी झलक रही है।’

Image Credit : इंस्टाग्राम- @imrashamidesai

वहीं एक अन्य यूजर ने बोला- ‘आप सशक्तिकरण और खूबसूरती का उदाहरण हैं।’

Image Credit : इंस्टाग्राम @imrashamidesai

रश्मि देसाई को सबसे ज्यादा फेम ‘उतरन’ सीरियल से मिला, जिसमें उन्होंने तपस्या ठाकुर का किरदार निभाया था। 

Image Credit : इंस्टाग्राम @imrashamidesai

इमरान-यामी की ‘हक’ को मिला वीकएंड का फायदा, जानें 10वें दिन की कमाई

इंस्टाग्राम
Read Now