बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं रवि दुबे छोटे पर्दे के चर्चित अभिनेता रवि दुबे आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं रवि ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी अभिनेता ने साल 2006 में छोटे पर्दे के सीरियल 'स्त्री तेरी कहानी' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था रवि 'जमाई 2.0', 'मत्स्य कांड', 'लखन लीला भार्गव' जैसी शानदार वेब सीरीज में काम कर चुके हैं अभिनेता ने 'टीवी अकादमी' और 'स्वर्ण अवॉर्ड' अपने नाम किया है रवि दुबे ने साल 2013 में अभिनेत्री सरगुन मेहता से शादी की थी --hkjhkj