अमर उजाला
Tue, 4 November 2025
साउथ अभिनेता रवि तेजा की फिल्म 'मास जतारा' को थिएटर्स में रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं।
इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.9 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी।
फिल्म ने बीते दिन सोमवार को मात्र 95 लाख रुपये कमाए, जबकि इसने रविवार को 3.15 करोड़ रुपये कमाए थे।
आपको बताते चलें कि इस फिल्म का निर्देशन भानु बोगावरापु ने किया है।
फिल्म में अभिनेता रवि तेजा के अलावा एक्ट्रेस श्रीलीला भी मौजूद है। वहीं फिल्म में नवीन चंद्रा, राजेंद्र प्रसद, नरेश, प्रवीण, हिमजा, वीटीवी गणेश, हाइपर आदी, अजय घोष जैसे कलाकर भी अहम भूमिकाओं में हैं
फिल्म 'मास जतारा' रवि तेजा के सिनेमाई करियर की 75वीं फिल्म है।
अभिनेता की फिल्मों की बात करें, तो उन्होंने 'रावणसुरा', 'टाइगर नागेश्वर राव', 'ईगल' और 'मिस्टर बच्चन' जैसी फिल्मों में काम किया है।
सादगी भरे अंदाज में नीता अंबानी ने मनाया जन्मदिन, देखें वायरल तस्वीरें