सोमवार आते ही लाखों में सिमटी ‘मास जतारा’, जानें चौथे दिन की कमाई

अमर उजाला

Tue, 4 November 2025

Image Credit : एक्स

साउथ अभिनेता रवि तेजा की फिल्म 'मास जतारा' को थिएटर्स में रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं। 

Image Credit : एक्स

इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.9 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी।

Image Credit : एक्स

फिल्म ने बीते दिन सोमवार को मात्र 95 लाख रुपये कमाए, जबकि इसने रविवार को 3.15 करोड़ रुपये कमाए थे।

Image Credit : एक्स

आपको बताते चलें कि इस फिल्म का निर्देशन भानु बोगावरापु ने किया है।

Image Credit : एक्स

फिल्म में अभिनेता रवि तेजा के अलावा एक्ट्रेस श्रीलीला भी मौजूद है। वहीं फिल्म में नवीन चंद्रा, राजेंद्र प्रसद, नरेश, प्रवीण, हिमजा, वीटीवी गणेश, हाइपर आदी, अजय घोष जैसे कलाकर भी अहम भूमिकाओं में हैं

Image Credit : एक्स

फिल्म 'मास जतारा' रवि तेजा के सिनेमाई करियर की 75वीं फिल्म है।

Image Credit : एक्स

अभिनेता की फिल्मों की बात करें, तो उन्होंने 'रावणसुरा', 'टाइगर नागेश्वर राव', 'ईगल' और 'मिस्टर बच्चन' जैसी फिल्मों में काम किया है।

Image Credit : मास जतारा

सादगी भरे अंदाज में नीता अंबानी ने मनाया जन्मदिन, देखें वायरल तस्वीरें

इंस्टाग्राम
Read Now