अमर उजाला
Thu, 6 November 2025
रवि तेजा और श्रीलीला की फिल्म ‘मास जतारा’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही है।
चौथे दिन मंगलवार को 1.15 करोड़ रुपए हासिल करने वाली ‘मास जतारा’ पांचवें दिन बुधवार को सिर्फ 92 लाख रुपए ही जुटा पाई।
इस तरह से पांच दिनों में रवि तेजा की फिल्म की कुल कमाई 13.72 करोड़ रुपए ही हो पाई है।
फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर 'द ताज स्टोरी' और 'बाहुबली द एपिक' हो रही है।
और नीचे आई ‘बाहुबली: द एपिक’ की कमाई, छह दिनों में इतना हुआ कलेक्शन