अमर उजाला
Thu, 13 February 2025
आज किस डे है। बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जिनमें दो कलाकारों के बीच किसिंग सीन को फिलमाया गया है। आज हम आपको ऐसे ही एक हैरान कर देने वाले सीन के बारे में बताएंगे।
साल 1979 में अभिनेत्री रेखा ने बिस्वाजीत चटर्जी के साथ फिल्म 'दो शिकारी' में काम किया था। इस फिल्म में दोनों का पांच मिनट का किसिंग सीन शूट किया गया था।
इस सीन को लेकर एक्टर बिस्वाजीत और फिल्म के डायरेक्टर कुलजीत पाल ने आपस में ही सब तय कर लिया और रेखा को इसके बारे में जानकारी ही नहीं दी गई।
रेखा उस वक्त महज 15 साल की थीं। डायरेक्टर के एक्शन बोलते ही बिस्वाजीत चटर्जी ने उनके साथ बिना बताए पांच मिनट तक किस किया।
अचानक हुए इस सीन के बाद रेखा सदमे में चली गईं। इसके बाद वो कई दिनों तक सेट पर शूटिंग करने ही नहीं गईं।
बाद में जब विवाद हुआ तो मेकर्स ने सफाई दी कि रेखा को बिना बताए ये किस सीन इसलिए फिलमाया गया, ताकि इसमें रियल एक्स्प्रेशन आएं।
फिल्म में इस सीन पर काफी विवाद हुआ था, लेकिन काफी लोगों ने फिल्म की तारीफ की थी।
क्या सीक्रेट वैलेंटाइन मनाने वाले हैं ये सितारे?