सुशांत की मौत के वर्षों बाद छलका रिया का दर्द, जेल में बिताए दिनों को किया याद

अमर उजाला

Sun, 1 September 2024

Image Credit : इंस्टाग्राम

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की मुश्किल काफी बढ़ गई थीं, 
 
Image Credit : इंस्टाग्राम @rhea_chakraborty

रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में अपना दर्द बयां करते हुए लोगों की जिल्लत और जेल में बिताए दिनों को याद किया
 

Image Credit : इंस्टाग्राम
सुशांत के फैंस आज भी उन्हें अभिनेता की मौत का जिम्मेदार मानते हुए ट्रोल करते हैं
 
Image Credit : इंस्टाग्राम

उन्होंने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था, पूरे देश की मेरे बारे में एक राय होगी, आप अच्छा बुरा तो भूल ही जाइए'
 
Image Credit : इंस्टाग्राम

'मेरे साथ जो हुआ, उसके लिए किसी ने मुझए तैयार नहीं किया था, लोगों ने मुझे अपशब्द बोले, काला जादू करने वाला और पता नहीं क्या-क्या कहा, मगर मुझे फर्क नहीं पड़ता'
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

'पहले मैं उदास हो जाती थी और सोचती थी किसी को माफ नहीं करूंगी, मगर फिर यही सोच के तबियत खराब रहने लगी, तो सोचा माफ करना ही आखिरी विकल्प है'
 
Image Credit : इंस्टाग्राम @rhea_chakraborty

उन्होंने कहा, 'जेल में बिताए गए एक एक दिन साल के बराबर लगता था, लोग मुझे वहां मेरे नाम से नहीं नंबर से बुलाते थे'

Image Credit : इंस्टाग्राम

लाल ड्रेस में सोनम बाजवा का दिखा दिलकश अंदाज

इंस्टाग्राम @sonambajwa
Read Now