अमर उजाला
Wed, 10 September 2025
सीरियल ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली अक्सर ही देश-दुनिया से जुड़े अहम मुद्दों पर बात करती हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस का गुस्सा BMC यानी मुंबई की म्युनिसिपल कॉरपोरेशन पर फूटा। शूटिंग पर जाने से पहले वह लगभग 1 घंटा जाम में फंसी रहीं।
रुपाली ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह जाम का जिक्र कर रही हैं।
साथ ही एक कैप्शन भी अपनी पोस्ट पर रुपाली ने लिखा है। वह लिखती हैं, ‘1 घंटे से जाम में फंसी हूं। BMC आप सबसे ज्यादा अव्यवस्थित हैं। लोगों को ग्रांटेड लेना छोड़ दीजिए।’
यही वीडियो रुपाली ने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर भी शेयर किया है। जिस पर यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक यूजर लिखती हैं, ‘कोई मैनेजमेंट नहीं है।’
रुपाली गांगुली अक्सर ऑटो से मुंबई स्थिति फिल्म सिटी में अपने सीरियल ‘अनुपमा’ की शूटिंग के लिए जाती हैं।
रुपाली गांगुली का सीरियल ‘अनुपमा’ काफी पॉपुलर है, यह टीआरपी चार्ट में अक्सर टॉप पर रहता है।
ट्रेडिशनल ड्रेस में कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती दिखीं सोहा