'अनुपमा' शो छोड़ रहीं रूपाली गांगुली? अभिनेत्री ने चुप्पी तोड़ बताया सच

अमर उजाला

Sat, 4 January 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम-@rupaliganguly

'अनुपमा' शो से कई महीनों से लगातार कई कलाकार बाहर हो चुके हैं, वहीं, अब खबरें आ रही थीं कि खुद रूपाली गांगुली भी शो छोड़ देंगी
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

खबर थी कि रूपाली तीन महीने बाद शो छोड़ देंगी, वहीं, अब खुद अभिनेत्री ने ही इन खबरों का खंडन कर सच बताया है
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @rupaliganguly

रुपाली ने कहा- वाह, लोगों की सोच को मैं सराहती हूं, आप सभी का धन्यवाद कि आप मेरे बारे में और शो के बारे में बात कर रहे हैं
 

Image Credit : सोशल मीडिया

मैं क्या कहूं? हर इंसान का एक कोर होता है और मेरा कोर, मेरा विश्वास है, रूपाली ने प्रोडूसर राजन शाही की भी तारीफ की
 

Image Credit : सोशल मीडिया

उन्होंने आगे कहा- मेरे पति और मैं दोनों मानते हैं कि राजन जी ने जो कुछ भी मुझे दिया है, पहचान, प्लेटफॉर्म, जगह, मैं इसे इस जीवन में कभी चुका नहीं सकती
 

Image Credit : इंस्टाग्राम-@rupaliganguly

अनुपमा सिर्फ एक शो नहीं है मेरे लिए, यह एक भावना है, मेरा घर है, मेरा दूसरा घर, मेरे सारे पेट डॉग्स यहीं हैं और पूरी यूनिट एक परिवार बन गई है
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

क्या कोई अपना परिवार, घर छोड़ता है और भगवान न करे, ऐसा कभी जिंदगी में हो, अगर कभी राजन जी कह दें कि उन्हें मेरी जरूरत नहीं है तो शायद मैं उनसे लड़ाई करूं, बहस करूं और कहूं, प्लीज मुझे अनुपमा में रहने दीजिए

Image Credit : सोशल मीडिया

नए साल की छुट्टियां मनाकर घर लौटे रणबीर-आलिया और राहा

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Read Now