अमर उजाला
Sat, 4 January 2025
'अनुपमा' शो से कई महीनों से लगातार कई कलाकार बाहर हो चुके हैं, वहीं, अब खबरें आ रही थीं कि खुद रूपाली गांगुली भी शो छोड़ देंगी
खबर थी कि रूपाली तीन महीने बाद शो छोड़ देंगी, वहीं, अब खुद अभिनेत्री ने ही इन खबरों का खंडन कर सच बताया है
रुपाली ने कहा- वाह, लोगों की सोच को मैं सराहती हूं, आप सभी का धन्यवाद कि आप मेरे बारे में और शो के बारे में बात कर रहे हैं
मैं क्या कहूं? हर इंसान का एक कोर होता है और मेरा कोर, मेरा विश्वास है, रूपाली ने प्रोडूसर राजन शाही की भी तारीफ की
उन्होंने आगे कहा- मेरे पति और मैं दोनों मानते हैं कि राजन जी ने जो कुछ भी मुझे दिया है, पहचान, प्लेटफॉर्म, जगह, मैं इसे इस जीवन में कभी चुका नहीं सकती
अनुपमा सिर्फ एक शो नहीं है मेरे लिए, यह एक भावना है, मेरा घर है, मेरा दूसरा घर, मेरे सारे पेट डॉग्स यहीं हैं और पूरी यूनिट एक परिवार बन गई है
क्या कोई अपना परिवार, घर छोड़ता है और भगवान न करे, ऐसा कभी जिंदगी में हो, अगर कभी राजन जी कह दें कि उन्हें मेरी जरूरत नहीं है तो शायद मैं उनसे लड़ाई करूं, बहस करूं और कहूं, प्लीज मुझे अनुपमा में रहने दीजिए
नए साल की छुट्टियां मनाकर घर लौटे रणबीर-आलिया और राहा