अमर उजाला
Fri, 1 March 2024
पाकिस्तानी अभिनेत्री और पूर्व समाचार एंकर सबा फैसल ने कई चर्चित शो में काम किया है, फैंस के बीच उन्हें लेकर अलग दीवानगी रही है
66 वर्षीय अभिनेत्री का जादू आज भी बरकरार है, आलम ये है कि आज भी उन्हें युवाओं से शादी के प्रपोजल मिलते हैं
सबा ने बताया, 'इस उम्र में मुझे युवा लड़कों के प्रस्ताव आते हैं, जो कहते हैं कि हम आपके लिए सबकुछ छोड़ सकते हैं, आपको प्रपोज करना चाहते हैं, मेरे पति इस बारे में सब जानते हैं'
सबा ने कहा, 'फैसल मुझे बहुत प्यार करते हैं और मैं भी उन्हें बेहद प्यार करती हूं, मैं उनसे सबकुछ शेयर करती हूं'
कातिल अदाओं से इंटरनेट का पारा बढ़ाती दिखीं सुरभि ज्योति