अमर उजाला
Thu, 24 July 2025
अहान पांडे अभिनीत फिल्म 'सैयारा' ने छठे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी।
ओपनिंग डे पर 21.5 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म ने पहले शनिवार को 26 करोड़ रुपये कमाए थे।
पहले रविवार को फिल्म को वीकएंड का जबरदस्त फायदा मिला और इसने 35.75 करोड़ रुपये की कमाई की।
सोमवार और मंगलवार को फिल्म की कमाई क्रमशः 24 और 25 करोड़ रुपये रही थी।
बुधवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया।
इस तरह से फिल्म ने महज छह दिनों में ही 153.33 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
अहान पांडे ने इस फिल्म से डेब्यू किया है। उनके साथ अनीत पड्डा ने भी बॉलीवुड में कदम रखा है।
फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। यह उनकी पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
मौनी रॉय और जन्नत जुबैर की कातिल अदाएं, क्या देखी आपने?