बॉक्स ऑफिस पर नहीं रुक रही 'सैयारा' की आंधी, जानें अब तक का कलेक्शन

अमर उजाला

Thu, 24 July 2025

Image Credit : यूट्यूब

अहान पांडे अभिनीत फिल्म 'सैयारा' ने छठे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी।

Image Credit : यूट्यूब

ओपनिंग डे पर 21.5 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म ने पहले शनिवार को 26 करोड़ रुपये कमाए थे।

Image Credit : यूट्यूब

पहले रविवार को फिल्म को वीकएंड का जबरदस्त फायदा मिला और इसने 35.75 करोड़ रुपये की कमाई की।

Image Credit : यूट्यूब

सोमवार और मंगलवार को फिल्म की कमाई क्रमशः 24 और 25 करोड़ रुपये रही थी।

Image Credit : यूट्यूब

बुधवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया। 

Image Credit : यूट्यूब

इस तरह से फिल्म ने महज छह दिनों में ही 153.33 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

Image Credit : यूट्यूब

अहान पांडे ने इस फिल्म से डेब्यू किया है। उनके साथ अनीत पड्डा ने भी बॉलीवुड में कदम रखा है।

Image Credit : एक्स

फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। यह उनकी पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

Image Credit : सोशल मीडिया

मौनी रॉय और जन्नत जुबैर की कातिल अदाएं, क्या देखी आपने?

इंस्टाग्राम
Read Now