अमर उजाला
Fri, 8 March 2024
बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जिनमें अभिनेताओं ने रॉकस्टार और सिंगर बनकर धमाल मचाया
स्क्रीन पर इन कलाकारों के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया
इस लिस्ट में पहला नाम रणबीर कपूर का है, जिन्होंने 'रॉकस्टार' में सिंगर की भूमिका निभाई
वहीं, 'आशिकी 2' में आदित्य रॉय कपूर के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया वे इसमें सिंगर बने थे
इसके अलावा 'लंदन ड्रीम्स' में अजय देवगन और सलमान खान रॉकस्टार बने थे
वहीं, फरहान अख्तर और अर्जुन रामपाल 'रॉक आन' में रॉकस्टार का किरदार निभाया था
अनंत-राधिका के लिए क्या गिफ्ट लेकर पहुंचे बॉलीवुड सितारे?