मीका से राखी तक, सलमान के समर्थन में आए ये सितारे, बिश्नोई गैंग को दिया यह संदेश

अमर उजाला

Tue, 22 October 2024

Image Credit : इंस्टाग्राम @ rakhisawant2511

सलमान खान को हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी दी थी और कथित तौर पर दुश्मनी खत्म करने के लिए पांच करोड़ रुपये की मांग की थी
 

Image Credit : इंस्टाग्राम@beingsalmankhan

बढ़ती धमकियों को देखते हुए सलमान खान ने अब अपने सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए हैं, अभिनेता ने अतिरिक्त सुरक्षा के लिए अपने बेड़े में बुलेटप्रूफ वाहन शामिल किया है
 

Image Credit : इंस्टाग्राम@beingsalmankhan

मीका सिंह ने एक शो के दौरान उन्होंने कहा, 'सलमान खान के लिए एक लाइन है कि भाई हूं भाई, तू फिकर ना कर, उसकी मां की, उसकी बहन की, जो देखे इधर, अपुन को बता दे कभी हो गयी फंटर, सबकी फटती अपने नाम से अपुन जाए जिधर। थोड़ा कोक-शोक हो तो अपुन के दोस्त को दे ना यार'

Image Credit : सोशल मीडिया

खेसारी लाल यादव ने चिंता जताते हुए कहा था कि सलमान खान अपनी समस्या खुद दूर करना जानते हैं, वह कोई छोटी चीज नहीं हैं
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, विंदू दारा सिंह ने सलमान खान को लेकर कहा, ‘सच में हैरानी होती है, जो कुछ हो रहा है, उस पर यकीन नहीं होता, मैं सिर्फ उम्मीद और दुआ कर रहा हूं कि अच्छी चीजें हों और सलमान को कुछ न हो’ 
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

राखी सावंत ने सलमान खान को लेकर चिंता जताई थी, राखी सावंत ने भाईजान की ओर से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से सरेआम माफी मांगी थी और कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई थी
 

Image Credit : सोशल मीडिया

सना मकबूल ने साझा कीं हालिया रिलीज गाने के सेट से ग्लैमरस तस्वीरें

इंस्टाग्राम@divasana
Read Now