अमर उजाला
Thu, 18 September 2025
सोशल मीडिया पर संदीपा धर की खूबसूरत तस्वीरें आई हैं।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उन्होंने स्लीवलेस गाउन में कई पोज दिए हैं।
तस्वीरों के कैप्शन में संदीपा ने लिखा है 'जिंदगी में हाइलाइटर वाला कलम आ गया।'
संदीपा की तस्वीरों को कई यूजर्स लाइक कर रहे हैं और उस पर कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने कहा है 'आप खूबसूरत और ग्लैमरस हैं।' एक दूसरे यूजर ने उन्हें हॉट बताया है।
संदीपा धर ने फिल्म 'इसी लाइफ में' से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी।
आखिरी बार उन्हें पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'कागज' में देखा गया था।
जल्द ही वह फिल्म 'फिरकी' का हिस्सा होंगी।
'डेमन स्लेयर' की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूत, छठे दिन 50 करोड़ के पार पहुंची