अमर उजाला
Wed, 5 November 2025
हाल ही में टीवी सीरियल ‘पुष्पा इंपॉसिबल’ में सात साल का लीप आया है।
इस सीरियल की कहानी एक कम पढ़ी-लिखी गृहिणी पुष्पा (करुणा पांडे) की है।
पुष्पा टिफिन सर्विस का काम करके अपने परिवार को पालती-पोसती थी।
परिवार की जिम्मेदारियों के बीच वह पढ़ने का सपना देखती है, वकील बनने की पढ़ाई करती है। अब वह वकील बन चुकी है।
पुष्पा के वकील बनने के सफर में उसका परिवार जरूर बिखर गया। सभी ने अपनी अलग राह चुन ली है।
पुष्पा का बड़ा बेटा चिराग युवा नेता बन चुका है। वहीं चिराग की प्रेमिका एक पुलिस ऑफिस बन चुकी है। दाेनों के प्रोफेशन अलग हैं, उसूल अलग हैं, इसलिए वे अलग हो चुके हैं।
पुष्पा की बेटी राशि एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है। वहीं 13 साल की सबसे छोटी बेटी स्वरा अपनों के खिलाफ हो चुकी है।
अपकमिंग एपिसोड में पुष्पा कैसे अपने परिवार और रिश्तों को समेटेगी यही सब दिखाया जाएगा।
बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ी 'द ताज स्टोरी' की चमक, जानें मंगलवार को फिल्म की कमाई