अमर उजाला
Mon, 6 January 2025
अभिनेता शाहिद कपूर ने फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है
शाहिद ने रंगून के सात साल बाद भारद्वाज के साथ फिर से काम किया है, हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर फिल्म का मुहूर्त शूट सोमवार को मुंबई में शुरू हुआ
काउबॉय हैट और बाथरोब में शाहिद फिल्म के सेट पर आराम फरमाते नजर आए
निर्माताओं ने रिलीज की तारीख भी बताई, यह फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज होगी
कैप्शन में लिखा गया- आज से शुरू हो रही एक शानदार यात्रा की एक झलक, जादू के खुलने तक देखते रहिए, सीधे मुहूर्त शूट से
शाहिद के अलावा इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा भी हैं, यह साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है
इस हफ्ते ओटीटी पर उठाए इन फिल्मों-सीरीज का लुत्फ