इन एक्टर्स ने पर्दे पर टीचर बन छू लिया सभी का दिल, बच्चों से बड़ों तक बनाया दीवाना

अमर उजाला

Thu, 10 July 2025

Image Credit : एक्स

देशभर में आज गुरु पुर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर आपको बताते हैं पर्दे पर किन-किन एक्टर्स ने टीचर्स बन दिल जीता है।

Image Credit : एक्स

शाहिद कपूर ने फिल्म 'पाठशाला' में राहुल प्रकाश का किरदार निभाया था जो पेशे के एक टीचर था।

Image Credit : एक्स

फिल्म 'मैं हूं ना' की मिस चांदनी तो आपको याद ही होंगी। सुष्मिता सेन अपने इस रोल से छा गई थीं।

Image Credit : एक्स

आमिर खान ने भी फिल्म 'तारे जमीन पर' के राम शंकर के अपने किरदार से सभी का दिल जीत लिया था। बच्चों को गाइड करने के उनके तरीके को हर किसी ने पसंद किया था।

Image Credit : एक्स

फिल्म 'हिचकी' में रानी मुखर्जी भी मिस नैना माथुर का किरदार निभा चुकी हैं जो एक टीचर थी। इस रोल से रानी ने काफी तारीफ लूटी थी।

Image Credit : एक्स

फिल्म 'सुपर 30' में ऋतिक रोशन भी असल जिदंगी के टीचर आनंद कुमार की भूमिका निभा चुके हैं। ऋतिक की इस फिल्म को काफी सराहना मिली थी।

Image Credit : एक्स

हॉलीवुड फिल्म 'डेंजरस माइंड्स' में लूऐन जॉनसन का किरदार भी दर्शकों के दिलों में घर कर गया था, जो कि एक टीचर थीं।

Image Credit : एक्स

फ्रांस की सड़कों पर घूमते-टहलते अनुष्का सेन ने दिए खूबसूरत पोज

इंस्टाग्राम @anushkasen0408
Read Now