अमर उजाला
Thu, 10 July 2025
देशभर में आज गुरु पुर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर आपको बताते हैं पर्दे पर किन-किन एक्टर्स ने टीचर्स बन दिल जीता है।
शाहिद कपूर ने फिल्म 'पाठशाला' में राहुल प्रकाश का किरदार निभाया था जो पेशे के एक टीचर था।
फिल्म 'मैं हूं ना' की मिस चांदनी तो आपको याद ही होंगी। सुष्मिता सेन अपने इस रोल से छा गई थीं।
आमिर खान ने भी फिल्म 'तारे जमीन पर' के राम शंकर के अपने किरदार से सभी का दिल जीत लिया था। बच्चों को गाइड करने के उनके तरीके को हर किसी ने पसंद किया था।
फिल्म 'हिचकी' में रानी मुखर्जी भी मिस नैना माथुर का किरदार निभा चुकी हैं जो एक टीचर थी। इस रोल से रानी ने काफी तारीफ लूटी थी।
फिल्म 'सुपर 30' में ऋतिक रोशन भी असल जिदंगी के टीचर आनंद कुमार की भूमिका निभा चुके हैं। ऋतिक की इस फिल्म को काफी सराहना मिली थी।
हॉलीवुड फिल्म 'डेंजरस माइंड्स' में लूऐन जॉनसन का किरदार भी दर्शकों के दिलों में घर कर गया था, जो कि एक टीचर थीं।
फ्रांस की सड़कों पर घूमते-टहलते अनुष्का सेन ने दिए खूबसूरत पोज