हीरो ही नहीं विलेन के किरदार में भी खूब जचें ये सितारे आज हम आपको उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें दर्शकों ने हीरो के ही नहीं विलेन के किरदार में भी खूब पसंद किया बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान फिल्म 'डर' में विलेन के किरदार में नजर आए सनी देओल ने भी कई फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई है अक्षय कुमार का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, उन्होंने भी कई फिल्मों में विलेन का रोल निभाया है अजय देवगन 'हिंदुस्तान की कसम', 'दिवानगी' और 'खाकी' जैसी फिल्मों में विलेन के किरदार में नजर आए इमरान हाशमी ने फिल्म 'टाइगर 3' में विलेन का किरदार निभाया है ---fjfhjm