अमर उजाला
Thu, 3 March 2022
शनाया कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी आगामी फिल्म बेधड़क की घोषणा कर दी है
जाह्नवी कपूर के बाद करण जौहर उनकी चचेरी बहन शनाया कपूर को ग्रैंड लॉन्च देने वाले हैं
फिल्म से शनाया कपूर ने अपना फर्स्ट लुक भी फैंस के साथ साझा किया है
मूवी में शनाया के अलावा दो और नए चेहरे लक्ष्य और गुरफतेह देखने को मिलेंगे
शनाया के डेब्यू अनाउंसमेंट को लेकर फैंस और सेलेब्स उन्हें ढेर सारी बधाई दे रहे हैं
वही दूसरी तरफ शनाया कपूर के डेब्यू पर नेपोटिज्म को लेकर करण जौहर को ट्रोल किया जा रहा है
पोन्नियिन सेलवन-1 के पोस्टर में शाही अंदाज में दिखीं ऐश्वर्या