विंबलडन 2024 का फाइनल देखते हुए शिबानी को आई पति फरहान अख्तर की याद

अमर उजाला

Mon, 15 July 2024

Image Credit : इंस्टाग्राम @shibaniakhtar

सिद्धार्थ कियारा समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने विंबलडन चैंपियनशिप 2024 का आनंद लिया. 

Image Credit : इंस्टाग्राम@sidmalhotra

इन सितारों में शिबानी अख्तर भी शामिल हैं, उन्होंने अपने पति को याद करते हुए एक खास तस्वीर साझा की है.

Image Credit : इंस्टाग्राम @shibaniakhtar

बता दें कि फरहान अख्तर और शिबानी अख्तर बॉलीवुड के मशहूर कपल हैं.
Image Credit : इंस्टाग्राम @shibaniakhtar

दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हैं.

Image Credit : इंस्टाग्राम @shibaniakhtar

बीते रविवार को शिबानी ने विंबलडन चैंपियनशिप 2024 का फाइनल देखते हुए पति को याद कर रही थीं.

Image Credit : इंस्टाग्राम @shibaniakhtar

उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "यह पागलपन भरा फाइनल देख रही हूँ और अपने टेनिस दोस्त फरहान को याद कर रही हूं."

Image Credit : इंस्टाग्राम @shibaniakhtar

इस तस्वीर में फरहान काले स्पोर्ट्सवियर में, पसीने से लथपथ कोर्ट पर लेटे, शांति की मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं.
Image Credit : इंस्टाग्राम @shibaniakhtar

शिबानी की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए फरहान ने लिखा, "हाहाहा, मैराथन सत्र के बाद यही एकमात्र संभव मुद्रा थी।"

Image Credit : इंस्टाग्राम @shibaniakhtar

काशी विश्वनाथ मंदिर की कढ़ाई वाले घाघरे में नजर आईं नीता अंबानी

इंस्टाग्राम
Read Now