बिकिनी में श्रेया सरन ने दिए पोज, साथ नजर आई बेटी

अमर उजाला

Mon, 8 December 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम @shriya_saran1109

श्रेया सरन ने सोशल मीडिया पर बिकनी में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम @shriya_saran1109

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वह फुर्सत के पल बिता रही हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम @shriya_saran1109

एक तस्वीर में वह अपनी बेटी के साथ पोज दे रही हैं।

Image Credit : इंस्टाग्राम @shriya_saran1109

तस्वीरें शेयर करते हुए श्रेया ने लिखा 'प्रकृति की आवाज, पूल के किनारे लंबी दोपहरें और हल्की रोशनी के साथ खूबसूरत दिन।'

Image Credit : इंस्टाग्राम @shriya_saran1109

श्रेया सरन की तस्वीरों पर यूजर्स कमेंट करें रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है 'गोल्डन ब्यूटी।'

Image Credit : इंस्टाग्राम @shriya_saran1109

श्रेया को आखिरी बार इसी साल फिल्म 'रेट्रो' और 'मिराय' में देखा गया था।

Image Credit : इंस्टाग्राम @shriya_saran1109

वह जल्द ही फिल्म 'नॉन वायलेंस' का हिस्सा होंगी। इसमें वह बोल्ड लुक में नजर आएंगी।

Image Credit : इंस्टाग्राम @shriya_saran1109

अनन्या पांडे को याद आया जयपुर, कार्तिक के साथ दिए पोज

इंस्टाग्राम@ananyapanday
Read Now