सारा का नाम सुन शरमाया 'गिल' का दिल! भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं शुभमन का नाम कभी सारा अली खान से जुड़ता है, तो कभी सारा तेंदुलकर से इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गिल बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे हैं शुभमन को बाउंड्री पर देख स्टैंड्स में मौजूद फैंस जोर-जोर से नारा लगाने लगे कि 'हमारी भाभी कैसी हो... सारा भाभी जैसी हो।' सारा का नाम सुनते ही शुभमन का चेहरा लाल हो जाता है और वह अक्षर पटेल से अपनी जगह बदल लेते हैं अब शुभमन के फैंस कंफ्यूज हो रहे हैं कि आखिर सारा.....कौन है? सचिन की बेटी या फिर अभिनेत्री लोग इसलिए कंफ्यूज हो रहे हैं कि शुभमन को दोनों के साथ अलग-अलग जगहों पर स्पॉट किया जा चुका है शुभमन गिल