अमर उजाला
Thu, 2 January 2025
प्लेबैक सिंगर अरमान मलिक ने आज यानी 2 जनवरी को अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी कर ली
फैंस सिंगर को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं
अरमान मलिक ने अगस्त 2023 में आशना श्रॉफ को प्रपोज किया था
बाद में, उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए कसम से - द प्रपोजल नाम से एक म्यूजिक वीडियो भी जारी किया था
लगभग दो महीने बाद, इस कपल ने आधिकारिक रूप से सगाई भी कर ली थी, जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने अपने फैंस के साथ साझा की थी
गायक अरमान मलिक वजह तुम हो, बोल दो ना जरा और बुट्टा बोम्मा जैसे गानों के लिए लोकप्रिय हैं
'मुझे दो बार मारा, मेरा सिर दरवाजे पर पटक दिया', राहुल से ब्रेकअप पर बोलीं पायल