'बालिका वधु' से मिली स्मिता बंसल को खास पहचान स्मिता बंसल आज अपना जन्मदिन मना रही हैं स्मिता ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 1998 में 'चैलेंज' शो से की थी स्मिता बंसल को लोकप्रियता 'बालिका बधु' शो से मिली है उन्होंने 'भाग्य लक्ष्मी', 'कसौटी जिंदगी की' और 'संजीवनी' जैसे शो में काम किया है स्मिता 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 4', 'नच बलिए- 5' जैसे रियलिटी शो का भी हिस्सा रही हैं 'सीआईडी' में स्मिता बंसल ने इंस्पेक्टर अदिति का किरदार भी निभाया है ---jfuj