'बालिका वधु' से मिली स्मिता बंसल को खास पहचान

अमर उजाला

Wed, 21 February 2024

Image Credit : Social Media
स्मिता बंसल आज अपना जन्मदिन मना रही हैं
Image Credit : सोशल मीडिया

स्मिता ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 1998 में 'चैलेंज' शो से की थी 

Image Credit : सोशल मीडिया

स्मिता बंसल को लोकप्रियता 'बालिका बधु' शो से मिली है
Image Credit : सोशल मीडिया

उन्होंने 'भाग्य लक्ष्मी', 'कसौटी जिंदगी की' और 'संजीवनी' जैसे शो में काम किया है

Image Credit : सोशल मीडिया
स्मिता 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 4', 'नच बलिए- 5' जैसे रियलिटी शो का भी हिस्सा रही हैं
Image Credit : सोशल मीडिया

'सीआईडी' में स्मिता बंसल ने इंस्पेक्टर अदिति का किरदार भी निभाया है
Image Credit : सोशल मीडिया

निधि सुब्बैया और लवेश खैरजानी की फिल्मी प्रेमकहानी

सोशल मीडिया
Read Now