अमर उजाला
Thu, 27 November 2025
भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुछाल की शादी 23 नवंबर 2025 को होने वाली थी। हालांकि यह शादी अब टल गई है।
कहा गया कि स्मृति के पिता के स्वास्थ्य बिगड़ने की वजह से शादी टाली गई है। बाद में पलाश भी तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती हुए। दोनों को अब अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
इस बीच सोशल मीडिया पर मैरी डी'कॉस्टा नाम की महिला की पलाश के साथ कथित चैट वायरल हुईं।
अफवाह उड़ी कि इसी महिला की वजह से शादी टली। अब मैरी डी'कॉस्टा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखकर अपना पक्ष रखा है।
इंस्टाग्राम पर मैरी डी'कॉस्टा ने लिखा, 'चैट 29 अप्रैल से 30 मई 2025 की हैं। मैंने कभी उनसे (पलाश) मुलाकात नहीं की और न ही किसी तरह का रिश्ता बनाया।'
डी'कॉस्टा ने लिखा 'मैं कोरियोग्राफर नहीं हूं और न ही वह लड़की हूं, जिसके साथ उन्होंने चीट किया। यह इसलिए कह रही हूं क्योंकि लोग मुझे गलत साबित कर रहे हैं।'
वह पोस्ट में आगे लिखती हैं, 'मैं कभी किसी दूसरी महिला को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहूंगी। यही वजह थी कि मुझे लगा कि इस मामले पर पारदर्शी होना जरूरी है।'
कथित चैट की चर्चा के बीच स्मृति ने अपनी शादी से जुड़े पोस्ट इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिए। स्मृति की टीम साथी जेमिमा रॉड्रिग्स और अन्य खिलाड़ियों ने भी पोस्ट हटा दिए।
स्मृति ने पोस्ट डिलीट की हैं लेकिन पलाश के इंस्टाग्राम पर अब तक प्रपोजल वाली पोस्ट मौजूद है।
बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा '120 बहादुर' का हाल?