पलाश-स्मृति मामले में स्क्रीनशॉट वाली महिला ने दी सफाई

अमर उजाला

Thu, 27 November 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम @palash_muchhal

भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुछाल की शादी 23 नवंबर 2025 को होने वाली थी। हालांकि यह शादी अब टल गई है।

Image Credit : इंस्टाग्राम @palash_muchhal

कहा गया कि स्मृति के पिता के स्वास्थ्य बिगड़ने की वजह से शादी टाली गई है। बाद में पलाश भी तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती हुए। दोनों को अब अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

Image Credit : इंस्टाग्राम @palash_muchhal

इस बीच सोशल मीडिया पर मैरी डी'कॉस्टा नाम की महिला की पलाश के साथ कथित चैट वायरल हुईं। 

Image Credit : इंस्टाग्राम @palash_muchhal

अफवाह उड़ी कि इसी महिला की वजह से शादी टली। अब मैरी डी'कॉस्टा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखकर अपना पक्ष रखा है।

Image Credit : इंस्टाग्राम @marydcosta

इंस्टाग्राम पर मैरी डी'कॉस्टा ने लिखा, 'चैट 29 अप्रैल से 30 मई 2025 की हैं। मैंने कभी उनसे (पलाश) मुलाकात नहीं की और न ही किसी तरह का रिश्ता बनाया।'

Image Credit : इंस्टाग्राम @marydcosta

डी'कॉस्टा ने लिखा 'मैं कोरियोग्राफर नहीं हूं और न ही वह लड़की हूं, जिसके साथ उन्होंने चीट किया। यह इसलिए कह रही हूं क्योंकि लोग मुझे गलत साबित कर रहे हैं।' 

Image Credit : इंस्टाग्राम @marydcosta

वह पोस्ट में आगे लिखती हैं, 'मैं कभी किसी दूसरी महिला को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहूंगी। यही वजह थी कि मुझे लगा कि इस मामले पर पारदर्शी होना जरूरी है।'

Image Credit : इंस्टाग्राम

कथित चैट की चर्चा के बीच स्मृति ने अपनी शादी से जुड़े पोस्ट इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिए। स्मृति की टीम साथी जेमिमा रॉड्रिग्स और अन्य खिलाड़ियों ने भी पोस्ट हटा दिए। 

Image Credit : इंस्टाग्राम@smriti_mandhana

स्मृति ने पोस्ट डिलीट की हैं लेकिन पलाश के इंस्टाग्राम पर अब तक प्रपोजल वाली पोस्ट मौजूद है।

Image Credit : इंस्टाग्राम @palash_muchhal

बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा '120 बहादुर' का हाल?

यूट्यूब
Read Now