अमर उजाला
Wed, 13 August 2025
अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ और सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘धड़क 2’ ने रोते-गाते लगभग दो हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर पूरे कर लिए हैं।
दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 13 दिन पूरे कर चुकी हैं। हालांकि, दोनों फिल्में शुरू से ही संघर्ष कर रही हैं।
अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने बीते मंगलवार को जहां 1.28 करोड़ रुपए का करोबार किया है।
वहीं आज बुधवार को अपने 13वें दिन भी फिल्म खबर लिखे जाने तक 4 लाख रुपए जुटा चुकी है।
इस तरह से 13 दिनों में ‘सन ऑफ सरदार 2’ की कुल कमाई अब 44.42 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।
दूसरी ओर ‘धड़क 2’ ने मंगलवार को सिर्फ 74 लाख रुपए का कलेक्शन किया था।
जबकि बुधवार को सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म खबर लिखे जाने तक सिर्फ 4 लाख रुपए हासिल कर पाई है।
इस तरह से 13 दिनों में ‘धड़क 2’ का कुल कलेक्शन सिर्फ 21.78 करोड़ रुपए तक ही पहुंच पाया है।
'महावतार नरसिम्हा' की शानदार कमाई जारी, जानें फिल्म का अब तक का कलेक्शन