अमर उजाला
Sat, 29 November 2025
फिल्मों से हटकर सोनाली बेंद्रे ऐसे प्रोजेक्ट्स में भी काम करती हैं, जो किसी तरह का बदलाव लाने का प्रयास करते हैं।
इन दिनों वह एक पॉडकास्ट को होस्ट कर रही हैं, जो पेट्स (पातलू जानवरों) पर है। इस पॉडकास्ट का नाम ‘The Happy Pawdcast 2’ है।
हाल ही में एएनआई से की गई बातचीत में सोनाली बेंद्रे ने कहा कि इस पॉडकास्ट का मकसद लोगों में पेट्स (पातलू जानवरों) के लिए अवेयरनेस बढ़ाना है।
सोनाली कहती हैं, ‘पालतू जानवरों की भी अलग-अलग पर्सनालिटी होती है, जरूरतें होती हैं। ऐसे में एक अच्छे पेट पैरेंट कैसे बनें? इसके लिए आपको अलग-अलग लोगों से बात करनी होगी।’
वह आगे कहती हैं, ‘उनकी अलग-अलग जरूरतों को समझना बहुत जरूरी है। मुझे लगता है कि कोई भी अच्छा पेट पेरेंट पैदा नहीं होता है। हम सब सीख रहे हैं।’
इस पॉडकास्ट के अलग-अलग एपिसोड में अमला अक्किनेनी, रोहन जोशी, रेमो डिसूजा, डायना पेंटी, कुब्रा सैत, करण वाही और तुषार कपूर जैसे सेलेब्स शामिल होंगे।
सोनाली के करियर फ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में एक रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ की हाेस्ट बनी थीं। साथ ही वह फिल्म ‘बी हैप्पी’ में इस साल नजर आई थीं।
कलरफुल ड्रेस में श्वेता तिवारी ने दिखाया जलवा