अमर उजाला
Sat, 24 January 2026
सोनम बाजवा फिल्म 'बॉर्डर 2' में अभिनय को लेकर सुर्खियों में हैं।
वह इसमें दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आई हैं। उन्होंने उनके साथ काम करने के बारे में बताया है।
सोनम बाजवा ने टीओआई से बताया 'दिलजीत दोसांझ के साथ मुझे काम करके अच्छा लगा। हमने 'पंजाब 1984' में साथ में काम किया था।'
उन्होंने बताया 'इस बार काम करके पुरानी यादें ताजा हो गईं क्योंकि 'बॉर्डर 2' के निर्देशक ने 'पंजाब 1984' का निर्देशन किया था।'
अभिनेत्री ने कहा 'दिलजीत मेरे पसंदीदा कलाकारों में से हैं। उनके साथ काम करना मुझे पसंद है। मुझे खुशी है कि उनके साथ काम करने का मौका मिला।'
उन्होंने आगे कहा 'बॉर्डर 2 एक बड़ी फिल्म है और इसमें थोड़ा प्रेशर होता है, खासकर जब आप लेजेंड्स के साथ काम कर रहे हों।'
'हालांकि जब आपकी जोड़ी किसी ऐसे व्यक्ति के साथ बनती है, जिसके साथ आप पहले से ही सहज हों तो चीजें आसान हो जाती हैं।'
'बॉर्डर 2' 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। पहले दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये कमाए हैं।
पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर छा गई 'बॉर्डर 2'