अमर उजाला
Fri, 9 May 2025
सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने अपनी शादी की सालगिरह पर पुरानी यादों को ताजा किया। इस दौरान उन्होंने अपने बेटे वायु की तस्वीर भी शेयर की।
अभिनेत्री ने पहली बार सोशल मीडिया पर बेटे का चेहरा दिखाया। प्रशंसकों ने उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार बरसाया।
अभिनेत्री ने अपनी पोस्ट में शादी की सालगिरह पर शादी की तस्वीरें शेयर की। इस सीरीज में उन्होंने अपनी शादी से लेकर बेटे के होने तक के सफर को दर्शाया।
सोनम कपूर द्वारा शेयर की गई इन खास तस्वीरों में हल्दी सेरेमनी, मेहंदी, संगीत और शादी की शानदार तस्वीरें शामिल है।
इसके अलावा सोनम ने अपने बेटे वायु के साथ भी कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं और पहली बार उन्होंने अपने बेटे का चेहरा भी दिखाया है।
अभिनेत्री ने प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए अपने बेटे का चेहरा सोशल मीडिया से दूर रखा था। हालांकि, इस तस्वीर में भी उनके बेटे का चेहरा पूरी तरह से नजर नहीं आ रहा है।
उनकी इस पोस्ट पर फैंस के अलावा बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज ने भी रिएक्शन दिया। अभिनेत्री को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दी।
समंदर किनारे बिकिनी में अमायरा दस्तूर ने दिए बोल्ड पोज, यूजर बोले- जल परी