मंगेतर शोभिता धुलिपाला के साथ रोमांटिक हुए नागा चैतन्य

अमर उजाला

Sat, 19 October 2024

Image Credit : इंस्टाग्राम

नागा चैतन्य ने हाल ही में अपनी मंगेतर शोभिता धुलिपाला के साथ एक कैंडिड तस्वीर शेयर की है
 

Image Credit : इंस्टाग्राम-@sobhitad

दोनों को कैजुअल ड्रेस में कपल को लिफ्ट में खड़े देखा जा सकता है
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

अभिनेता ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- हर जगह सब कुछ एक साथ
 

Image Credit : इंस्टाग्राम-@sobhitad

चैतन्य ने काले रंग की पैंट, ग्रे शर्ट, जैकेट पहनी थी और काले रंग के धूप के चश्मे से अपने लुक को पूरा किया
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

शोभिता ने काले रंग का टॉप और नीली जींस पहनी हुई थी, साथ ही कमर के चारों ओर डेनिम जैकेट बांधी हुई थी
 

Image Credit : इंस्टाग्राम-@sobhitad

इस जोड़े ने इस वर्ष की शुरुआत में एक निजी समारोह में सगाई की थी, जिसमें करीबी परिवार और मित्र शामिल हुए थे

Image Credit : एक्स @iamnagarjuna

'वेट्टैयन' को मिला वीकएंड का फायदा, 10वें दिन पकड़ी रफ्तार

एक्स - LycaProductions
Read Now