'एक्सक्यूज मी' वाले अजय राव याद हैं? कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता अजय राव का आज जन्मदिन है अभिनेता का जन्म 24 जनवरी 1980 को कर्नाटक के होसपेट में हुआ था अभिनेता कृष्णा अजय राव के नाम से भी जाने जाते हैं अभिनेता ने साल 2003 में फिल्म एक्सक्यूज मी से अपने करियर की शुरुआत की थी फिल्म उस साल सुपरहिट रही थी, अभिनेता को अपनी पहली फिल्म से पहचान हासिल हुई उन्होंने ताज महल, कृष्णन लव स्टोरी, कृष्णन मैरिज स्टोरी, कृष्ण लीला जैसी फिल्मों में काम किया अजय ने फिल्म कृष्ण लीला से बतौर प्रॉड्यूसर काम की शुरुआत की थी अजय राव ने साल 2015 में ही श्रीकृष्ण आर्ट्स एंड क्रिएशन प्रॉडक्शन हाउस की शुरुआत की थी Ajay Rao birthday