कुचीपुड़ी में माहिर हैं तेलुगू टीवी होस्ट हरी तेजा हरी तेजा भारतीय अभिनेत्री और टीवी प्रेजेंटर हैं आज हरी अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं, उनका जन्म 26 फरवरी 1989 को तिरुपति में हुआ था हरी ने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद मीडिया में स्नातक की डिग्री हासिल की थी तेजा ने अभिनय में अपने करियर की शुरुआत तेलुगू टीवी शो और एंकरिंग से की थी हरी तेजा ने कई तेलुगू फिल्मों और टीवी शो में काम किया तेजा ने तेलुगू में अंधारी बंधुवया, दम्मू, दुव्वदा जगन्नाधम, विजेता, अत्तरीनतिकी दरेदी, उंगाराला रामबाबू, और राजा द ग्रेट जैसी फिल्मों में काम किया तेजा ने मनासु ममथा, मुथामंथा पाष्पु शो में काम किया इसके अलावा तेजा ने ईटीवी तेलुगू कुकरी शो अभिरुची होस्ट किया एक्ट्रेस अभिनय के साथ कुच्चीपुडी डांस में भी माहिर हैं हरी ने तेलुगू बिग बॉस रियलिटी शो सीजन 1 में हिस्सा लिया था Hari Teja