'जन्मदिन मुबारक बेबी...,' लावण्या पर बरसा वरुण तेज का प्यार लावण्या त्रिपाठी आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं लावण्या के लिए सुबह से ही बधाइयों का तांता लगा हुआ है इसी कड़ी में वरुण तेज ने अपनी लेडी लव को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है अभिनेता ने अपनी शादी की खूबसूरत यादें साझा कीं और खास नोट लिखा वरुण तेज ने नोट में लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो बेबी' वरुण ने आगे जोड़ा, 'आपके होने और मेरी दुनिया को रोशन करने के लिए धन्यवाद, तुमसे प्यार है' सीटिए