अमर उजाला
Sat, 13 September 2025
तेजा सज्जा स्टारर साउथ फिल्म ‘मिराय’ का क्रेज रिलीज से पहले ही बन गया था।
फिल्म ‘मिराय’ का जो क्रेज फैंस के बीच बना हुआ था, वह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी बदला है। इस फिल्म ने पहले दिन शानदार कलेक्शन किया है।
शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘मिराय’ ने 12 करोड़ रुपये से खाता खाेला है।
50 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह साउथ फिल्म अपने बेहतरीन वीएफएक्स की वजह से चर्चा में हैं।
फिल्म ‘मिराय’ में तेजा सज्जा ने एक योद्धा का रोल किया है, जिसे नौ पवित्र ग्रंथों की रक्षा का काम सौंपा गया है। साथ ही एक चमत्कारी दंड (एक प्रकार की छड़ी) भी उसके पास है।
‘मिराय’ के हीरो को अपनी शक्तियों को पहचानने के लिए एक कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है। इसी कहानी को बेहतरीन वीएफएक्स के साथ दिखाया गया है।
इस फिल्म में मांचू मनोज, रितिका नायक, श्रिया सरन, जयराम, जगपति बाबू, राजेंद्रनाथ जुत्शी, पवन चोपड़ा और तन्जा केलर जैसे एक्टर्स भी मौजूद हैं।
कलरफुल साड़ी में निधि अग्रवाल ने दिए शानदार पोज