मिया जॉर्ज के जन्मदिन पर जानें दिलचस्प बातें मिया जॉर्ज का असली नाम जिमी जॉर्ज है मिया जॉर्ज भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं इन्होंने मलायली फिल्मों के साथ-साथ तमिल फिल्मों में भी काम किया है अभिनेत्री आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं अभिनेत्री का जन्मदिन 28 जनवरी 1991 को हुआ था अभिनेत्री टीवी सीरियल में कई सपोर्टिंग रोल में नजर आ चुकी हैं मिया ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन सीरियल अल्फांसम्मा और कुंजली मराक्कर से की थी उन्होंने डॉक्टर लव और इ अद्दूथा कालाथु, रेड वाइन, मेमोरी जैसी फिल्मों में काम किया है Miya George