चार्ली चैपलिन वाली यह एक्ट्रेस याद है? मोनल नवल भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने तमिल भाषा की फिल्मों में काम किया मोनल नवल का पूरा नाम राधा मोनल नवल है, आज उनका जन्मदिन है अभिनेत्री का जन्म 26 जनवरी साल 1981 के दिन हुआ था मोनल अभिनेत्री सिमरन की छोटी बहन थी, उन्हें फिल्म बद्री में देखा गया था अभिनेत्री ने मॉडलिंग, फैशन शो और ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया, जिसके चलते उन्हें लगातार फिल्मों के ऑफर मिलते थे अभिनेत्री ने अपने फिल्मी करियर के दौरान लवली, मां तुझे सलाम, चार्ली चैपलिन, बद्री, इंद्रधनुष जैसी फिल्मों में काम किया फिल्म बद्री साल 2001 में आई थी, जिसके बाद साल 2002 में अभिनेत्री ने दादागीरी में काम किया साल 2002 में अभिनेत्री ने 14 अप्रैल को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, उस दौरान अभिनेत्री महज 21 साल की थीं Monal Naval