नागा-शोभिता की हल्दी की रस्म पूरी, खूबसूरत तस्वीरों पर डालें एक नजर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं जोड़े की प्री-वेडिंग सेरेमनी हैदराबाद में जारी है 29 नवंबर को शोभिता और नागा को शादी की शुभ हल्दी लगी कपल की हल्दी की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं पीले रंग की लाल बॉर्डर वाली साड़ी में शोभिता बेहत खूबसूरत लगीं वहीं, व्हाइट कुर्ता-पजामे में नागा चैतन्य का भी लुक देखते ही बना सीटिए