अमर उजाला
Wed, 22 February 2023
साउथ सिनेमा के जाने-माने दिवंगत एक्टर नंदमुरी तारक रत्न की आज यानी 22 फरवरी को बर्थ एनिवर्सरी है
तारक अभिनेता होने के साथ सफल राजनेता भी थे
तारक का फिल्मी करियर काफी सफल रहा, उन्होंने लगभग 23 फिल्मों में काम किया
कई फिल्मों में तारक ने विलेन का रोल भी प्ले किया, तारक ने पिछले साल ओटीटी पर डेब्यू किया था
तारक रत्न ने साल 2002 में ‘ओकाटो नंबर कुर्राडु’से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी
उन्होंने 'युवा रत्न', 'तारक', 'भद्राद्री रामुडु' और 'अमरावती' जैसी फिल्मों में भी काम किया
तारक को आखिरी बार फिल्म 'एस5 नो एग्जिट' में देखा गया
तारक ने महज 38 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली
18 फरवरी 2023 को तारक दुनिया को अलविदा कह गए, हार्ट अटैक की वजह से तारक का निधन हो गया
जब साउथ के इन अभिनेताओं ने दिए बोल्ड किसिंग सीन