अमर उजाला
Wed, 7 May 2025
एक्टर नानी की फिल्म 'हिट 3' और सूर्या की 'रेट्रो' सिनेमाघरों में अपना पहला हफ्ता पूरा कर चुकी हैं। साउथ की ये दोनों फिल्मों अब भी करोड़ों में कमाई कर रही हैं।
जानिए सातवें दिन में फिल्म 'हिट 3' और 'रेट्रो' ने अब तक कितने रुपये बॉक्स ऑफिस पर बटोर लिए हैं।
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार एक्टर नानी की फिल्म 'हिट 3' ने सातवें दिन 2.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
फिल्म 'हिट 3' का कुल कलेक्शन भी 61.20 करोड़ रुपये हो चुका है।
बात अगर एक्टर सूर्या की फिल्म 'रेट्रो' की करें तो इसने भी सातवें दिन में 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
फिल्म 'रेट्रो' का कुल कलेक्शन अब तक 50.80 करोड़ रुपये पर अटका हुआ है।
साउथ की इन दोनों फिल्मों के सामने बॉलीवुड फिल्म ‘रेड 2’ मुकाबले में खड़ी है। अजय देवगन की यह फिल्म भी अब तक करोड़ों में कमाई कर रही है।
आर्या से पुष्पा तक: 21 साल पुराना है अल्लू अर्जुन और सुकुमार का नाता