फिल्म 'रेट्रो' और ‘हिट 3’ दिखा रहीं अपना दमखम, जानिए कलेक्शन की दौड़ में कौन आगे?

अमर उजाला

Wed, 7 May 2025

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

एक्टर नानी की फिल्म 'हिट 3' और सूर्या की 'रेट्रो' सिनेमाघरों में अपना पहला हफ्ता पूरा कर चुकी हैं। साउथ की ये दोनों फिल्मों अब भी करोड़ों में कमाई कर रही हैं।  

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

जानिए सातवें दिन में फिल्म 'हिट 3' और 'रेट्रो' ने अब तक कितने रुपये बॉक्स ऑफिस पर बटोर लिए हैं।  

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार एक्टर नानी की फिल्म 'हिट 3' ने सातवें दिन 2.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

फिल्म 'हिट 3' का कुल कलेक्शन भी 61.20 करोड़ रुपये हो चुका है।  

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

बात अगर एक्टर सूर्या की फिल्म 'रेट्रो' की करें तो इसने भी सातवें दिन में 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 

Image Credit : इंस्टाग्राम@actorsuriya

फिल्म 'रेट्रो' का कुल कलेक्शन अब तक 50.80 करोड़ रुपये पर अटका हुआ है।

Image Credit : इंस्टाग्राम@actorsuriya

साउथ की इन दोनों फिल्मों के सामने बॉलीवुड फिल्म ‘रेड 2’ मुकाबले में खड़ी है। अजय देवगन की यह फिल्म भी अब तक करोड़ों में कमाई कर रही है। 

Image Credit : यूट्यूब

आर्या से पुष्पा तक: 21 साल पुराना है अल्लू अर्जुन और सुकुमार का नाता

इंस्टाग्राम@alluarjunonline
Read Now