'पुष्पा 2' समेत इन फिल्मों में होगा रश्मिका मंदाना का धमाल रश्मिका मंदाना कुछ बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा हैं, आइए उनकी आगामी फिल्मों पर एक नजर डाल लेते हैं सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'पुष्पा: द राइज' में रश्मिका मंदाना नजर आएंगी रश्मिका को बहुप्रतीक्षित ऐतिहासिक ड्रामा 'छावा: द ग्रेट वॉरियर' में देखा जाएगा रश्मिका, 'द गर्लफ्रेंड' नामक एक रोमांचक लव स्टोरी का भी हिस्सा हैं पैन इंडिया फिल्म 'डी 51' से रश्मिका धमाल मचाने को तैयार हैं 'एनिमल पार्क' में रश्मिका मंदाना को अपनी भूमिका दोहराते देखा जाएगा सीटिए