अमर उजाला
Wed, 7 May 2025
साउथ इंडियन फिल्म ‘पुष्पा(2021)’ की रिलीज के बाद अल्लू अर्जुन पैन इंडिया एक्टर के तौर पर पहचान बनाने में कामयाब रहे। इस फिल्म को सुकुमार ने निर्देशित किया था।
दर्शकों को लगता है कि फिल्म ‘पुष्पा’ और ‘पुष्पा 2’ अल्लू अर्जुन के करियर को बदलने वाली फिल्म है। जबकि यह एक्टर ऐसा नहीं मानता।
‘पुष्पा’ सीरीज की फिल्मों की बजाय वह 21 साल पहले रिलीज हुई अपनी फिल्म 'आर्या' को करियर में बदलाव लाने वाला बताते हैं। इस फिल्म को 'पुष्पा' के निर्देशक सुकुमार ने ही निर्देशित किया था।
हाल ही में ट्विटर पर अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म ‘आर्या’ की पुरानी तस्वीरें साझा कीं, साथ ही एक मैसेज भी लिखा।
अल्लू अर्जुन लिखते हैं, ‘आर्या सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, यह एक ऐसे सफर की शुरुआत थी, जिसने मेरी जिंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया।’
अल्लू अर्जुन आगे लिखते हैं, ‘मेरे मन में इस फिल्म को मिला प्यार और यादें आज भी ताजा हैं।'
पिछले दिनों अल्लू अर्जुन ने कहा था कि वह साउथ के ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने बीस साल पहले इंडस्ट्री में सिक्स पैक एब्स का ट्रेंड शुरू किया।
अल्लू अर्जुन के करियर फ्रंट की बात करें तो वह निर्देशक एटली के साथ एक फिल्म 'एए22xए6' कर रहे हैं।
चौथे दिन रविवार को 'हिट' और 'रेट्रो' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, वीकेंड पर नानी और सूर्या में किसने मारी बाजी