ठग लाइफ से सिलंबरासन का दमदार लुक हुआ जारी कमल हासन की ठग लाइफ इन दिनों लगातार चर्चा में है मणिरत्नम की फिल्म में कमल हासन दमदार भूमिका में नजर आएंगे अब तक फिल्म के कई पोस्टर जारी हो चुके हैं इस बीच फिल्म से सिलंबरासन टीआर का दमदार लुक भी सामने आ गया है इस पोस्टर को देखने के बाद सिलंबरासन के फैंस का उत्साह काफी ज्यादा बढ़ गया है ठग लाइफ के पहले कमल हासन इंडियन 2 में नजर आने वाले हैं एंटरटेनमेंट डेस्क