जब साउथ के इन अभिनेताओं ने दिए बोल्ड किसिंग सीन साउथ के ऐसे कई सितारे हैं, जो ऑनस्क्रीन बोल्ड किसिंग सीन देकर खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं अभिनेता ने बाहुबली में अनुष्का शेट्टी के साथ और साहो में श्रद्धा कपूर के साथ किसिंग सीन दिया है प्रिंस ऑफ टॉलीवुड ने अमीषा पटेल के साथ नानी में और काजल अग्रवाल के साथ बिजनेसमैन में पैशनेट किसिंग सीन दिया था अभिनेता ने अर्जुन रेड्डी में शालिनी पांडे के साथ और डियर कॉमरेड में रश्मिका मंदाना के साथ किसिंग सीन फिल्माया था फिल्म पुन्नागई में कमल हासन ने रेखा के साथ किसिंग सीन दिया था, लेकिन कई साल बाद अभिनेत्री ने बताया था कि यह अनप्लांड था अभिनेता ने वेद में दीक्षा सेठ के साथ और आर्य 2 में काजल अग्रवाल के साथ बोल्ड किसिंग सीन फिल्माया था रवि तेजा ने खिलाड़ी में मीनाक्षी चौधरी के साथ एक किसिंग सीन दिया था विजय ने थेरी में सामंथा रुथ प्रभु के साथ किसिंग सीन फिल्माया था अभिनेता ने आरएक्स 100 में पायल राजपूत के साथ बोल्ड किसिंग सीन दिया, जिसकी खूब चर्चा हुई थी ...