अमर उजाला
Fri, 5 September 2025
मालविका मोहनन ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी कई शानदार तस्वीरें शेयर की हैं
इन लेटेस्ट तस्वीरों में मालविका व्हाइट और गोल्ड रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं
मालविका ने अपने इन शानदार लुक के साथ फैंस को 'ओणम' की बधाई दी है
मालविका मोहनन ने कैप्शन में लिखा, 'आप सभी को और आपके परिवारों को ओणम की हार्दिक शुभकामनाएं'
मालविका ने आगे लिखा, 'आपको अपने प्रियजनों के साथ ढेर सारी हंसी, सबसे स्वादिष्ट साध्या और सबसे रंगीन पूकलम की शुभकामनाएं'
मालविका के इस लाजवाब की तारीफ करते हुए एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने लिखा, 'my my'
मालविका जल्द ही फिल्म 'द राजा साब' में नजर आएंगी
'द राजा साब' में मालविका के साथ प्रभास नजर आएंगे
अल्लू अर्जुन की दादी पंचतत्व में विलीन, देखें अंतिम यात्रा की भावुक तस्वीरें