क्या 'द राजा साब' को मिला वीकेंड का फायदा? जानें प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म का कलेक्शन

अमर उजाला

Sun, 11 January 2026

Image Credit : X

प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है
 

Image Credit : X

तेलुगु के दर्शक और फैंस में रिबेल स्टार का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है
 

Image Credit : X

'द राजा साब' को रिलीज हुए आज पूरे तीन दिन हो चुके हैं

Image Credit : X

प्रभास की 'द राजा साब' ने पेड प्रिव्यू में 9.15 करोड़ रुपये की कमाई की
 

Image Credit : X

'द राजा साब' ने पहले दिन 53.75 करोड़ रुपये की कमाई की
 

Image Credit : X

इस फिल्म ने शनिवार को 27.83 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया
 

Image Credit : X

वहीं आज रविवार को फिल्म ने अभी तक 17 लाख रुपये का कारोबार किया है, जो पूरे दिन में बढ़ेगा
 

Image Credit : X

'द राजा साब' ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 90.9 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है

Image Credit : सोशल मीडिया

'द राजा साब' मारुति द्वारा लिखित और निर्देशित है
 

Image Credit : X

यह रोमांटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म है
 

Image Credit : X

फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त, निधि अग्रवाल, बोमन ईरानी, ब्रह्मानंदम और मालविका मोहनन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं
 

Image Credit : X

दर्शकों पर चला प्रभास का जादू, जानें ‘राजा साब’ का ओपनिंग डे कलेक्शन

एक्स (ट्विटर)
Read Now