13 दिन में ही ढेर हुई 'टाइगर नागेश्वर राव' रवि तेजा की फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' की रिलीज को 13 दिन पूरे हो गए हैं फिल्म अपने ओपनिंग डे से लेकर अब तक कमाल नहीं दिखा पाई है मूवी ने रिलीज के 12 दिन में महज 35.26 करोड़ रुपये का कारोबार किया वहीं, 'टाइगर नागेश्वर राव' की 13वें दिन की कमाई निराश करने वाली है फिल्म ने बुधवार को महज 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया अब रवि तेजा की फिल्म की कुल कमाई 35.76 करोड़ रुपये है सीटिए