हनीमून पर निकले वरुण-लावण्या, यहां बिताएंगे क्वालिटी टाइम वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने एक नवंबर को इटली के टस्कनी में शादी की थी कपल ने हैदराबाद में दोस्तों और करीबियों के लिए एक रिसेप्शन का आयोजन भी किया था हाल ही में खबर आई थी कि दोनों की शादी की फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी हालांकि, वरुण की टीम ने आधिकारिक बयान के साथ इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया इसी कड़ी में वरुण और लावण्या हनीमून के लिए यूरोप रवाना हो गए हैं वरुण तेज ने हनीमून की झलक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा की है सीटिए