शादी के बंधन में बंधे वरुण-लावण्या, तस्वीरें आई सामने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी बीते दिन यानी 1 नवंबर को फाइनली शादी के बंधन में बंध गए कपल ने फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में डेस्टीनेशन वेडिंग की वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने इटली के टस्कनी में बोर्गो सैन फेलिस में हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक सात फेरे लिए वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की खुशियों में साउथ सुपरस्टार राम चरण और अल्लू अर्जुन भी शामिल हुए थे अपने स्पेशल डे पर वरुण ने एम्ब्राइडरी वाली शेरवानी और मैचिंग शॉल कैरी की थी, जबकि लावण्या ने लाल सुर्ख जोड़ा पहना था इन तस्वीरों को शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा, "माई लव" वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी